spot_img

भूपेश का काफिला रोका…सभापति-पार्षद ने दो युवकों को पीटा:भिलाई-3 थाने में देर रात भाजपाइयों का हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की; कांग्रेसी घेरेंगे थाना

Must Read

भिलाई में चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और पार्षद टी रमना और उनके साथियों ने 2 युवकों अमित लखवानी और गिनीश साहू को अगवा कर उनकी पिटाई कर दी। इन युवकों पर आरोप है कि बीते दिनों पूर्व CM भूपेश बघेल का काफिला रोककर सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की थी।

- Advertisement -

पुलिस ने सभापति सहित 6 के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मारपीट के बाद देर रात थाने में पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच भी झड़प हो गई। एक कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की। अब इसके विरोध में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसी थोड़ी देर में भिलाई-3 थाना घेरेंगे। सिरसा गेट पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

  • कांग्रेस यहां प्रदर्शन करने के बाद भिलाई-3 थाने का घेराव करने पहुंचेंगे। दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा, चरोदा मेयर निर्मल कोसरे, भिलाई मेयर नीरज पाल, दुर्ग मेयर धीरज बाकलीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष भिलाई मुकेश चंद्राकर, अनीला भेड़िया, सीजू इंथोनी मौजूद हैं।
  • पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। थाने के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। भारी पुलिस बल तैनात है।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बस्तर आईजी का बड़ा बयान माओवादी का बड़ा लीडर पुलिस के राडार पर

जगदलपुर बस्तर आईजी का बड़ा बयान माओवादी का बड़ा लीडर पुलिस के राडार पर जंगल जमीन हवा में छुपे माओवादियों को ढूंढ...

More Articles Like This

- Advertisement -