acn18.com कोरबा/ कोरबा शहर को एक विकसित शहर बनाने की दिशा में निगम द्वारा लगातार कार्य कराए जा रहे है। राजस्व मंत्री के मार्गदर्शन में नए नए कार्यों की शुरुआत भी हो रही है। इसी कड़ी में शहर के दर्री ईलाके में दो मुख्य कार्यों का भूमिपूजन किया गया। दर्री से गोपालपुर के मध्य बनने वाले सड़क के साथ ही भारिया समाज के सामुदायिक भवन निर्माण की नींव रखी गई।
कोरबा शहर में विकास को गति देने के लिए नगर निगम द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। लगातार नए नए कार्यों की शुरुआत भी की जा रही है। पिछले लंबे समय से जर्जर हो चुके दर्री गोपालपुर मुख्य सड़क का निर्माण करने के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड नंबर 47 जलाराम मंदिर से गोपालपुर बस्ती तक सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग किया जाएगा जिसके लिए 30 लाख 59 हजार की राशि खर्च की जाएगी। इसी वार्ड में शिवमंदिर के पास भारिया समाज के सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए 14 लाख 79 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। दोनों ही विकास कार्यों का भूमिपूजन कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,महापौर राजकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में किया गया।
मीडिया से चर्चा करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा,कि कोरबा शहर ही सभी मुख्य सड़कों का जिर्णोद्धार किया जा रहा है आगामी ढाई माह के भीतर सभी सड़कें बनकर तैयार हो जाएगी जिसके बाद कोरबा शहर पूरे प्रदेश में एक अलग जिले के रुप में उभरकर सामने आएगा।
भूमिपूजन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं से राजस्व मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने भी उनकी समस्याओं को सुना और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए
जीवन के हर क्षेत्र में दिखना चाहिए धर्म : निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी जैन मुनि ने