ACN18.COM राजधानी रायपुर में आज भीम आर्मी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है। बता दें कि, भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के साथ देशभर से भीम आर्मी के कार्यकर्ता इस घेराव में शामिल होंगे। बता दें कि, जेल में बंद सतनामी समाज के लोगों की रिहाई और मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया जाएगा। मालूम हो की बलौदाबाजार हिंसा मामले में कई सतनामी समाज के लोग जेल में बंद हैं, जिनकी रिहाई को लेकर आज चंद्रशेखर आजाद सहित भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रर्दशन करने के लिए राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इस घेराव में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के अलावा सतनामी समाज के लोग भी शामिल होंगे। 12 बजे प्रदर्शन की शुरुआत होगी और सभी बुढ़ा तालाब पुराने धरना स्थल से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकलेंगे।
More Articles Like This
- Advertisement -