Acn18.com/सुपेला थाना पुलिस ने मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों की नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ितों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र देता था। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आशीष नगर रिसाली निवासी भूपेश देशमुख ने नयन चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।