spot_img

भिलाई का कपड़ा व्यापारी 4 दिन से लापता:खारून नदी के पास पुल के नीचे मिली बाइक और मोबाइल; दुकान से घर जाने निकला था

Must Read

ACN18.COM भिलाई/ कुम्हारी में कपड़ा दुकान संचालक 27 वर्षीय जय कुमार साहू को लापता हुए चार दिन हो गए। अब तक पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है। खोजबीन के दौरान पुलिस को उसकी बाइक और मोबाइल फोन खारून नदी के किनारे मिला है। ऐसे में नदी में डूबने की आशंका के चलते एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाश की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।

- Advertisement -

कुम्हारी पुलिस के मुताबिक 28 जून को कुम्हारी में जय कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान चलाने वाला जय कुमार साहू लापता हो गया। वह रोज की तरह दुकान बंद कर रात चंदनीडीह स्थित अपने घर जाने के लिए बाइक से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू किया। जब कहीं कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुल के नीचे पड़ी मिली लापता बाइक
पुल के नीचे पड़ी मिली लापता बाइक

पुलिस ने जय की खोजबीन शुरू की तो उन्हें खारून नदी के पास पुल के नीचे किनारे जय की बाइक और मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने आशंका जताई कि कहीं उसकी मौत नदी में डूबने से न हुई हो। इससे एसडीआरएफ की टीम को दुर्ग से बुलवाया गया। गोताखोरों ने नदी में खोजबीन भी किया लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई। जय के न मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

टोल प्लाजा के सीसीटीवी में दिखा था जय

एएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि जय का पता लगाने के लिए उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई। जब कहीं कोई पता नहीं चला तो पुलिस ने दुकान से घर को जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुजेट को खंगाला। जब पुलिस ने पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के सीसी टीवी को चेक किया तो 28 जून की रात 9.17 बजे जय टोल प्लाजा पार करते दिख रहा है। इसके बाद आगे वह कहां गया इसका पता नहीं चल पा रहा है।

आज छत्तीसगढ़ रहेगा बंद:उदयपुर हत्याकांड का विरोध, भाजपा बंद करवाएगी पेट्रोल पंप, स्कूल-कॉलेज; चेम्बर ऑफ कॉमर्स का दोपहर तक बंद को समर्थन

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -