acn18.com कोरबा/ माघ पूर्णिमा पर छत्तीसगढ़ में मेले और उत्सव का दौर शुरू हो गया है। इस अवसर पर नदी और तालाबों में पुण्य स्नान की परंपरा निभाई गई। लोगों ने मंदिरों में पूजन अर्चन कर पुण्य अर्जित किया।
माघ पूर्णिमा के साथ कई प्रकार की मान्यताएं जुड़ी हुई है। इसका अनुसरण करने में हिंदू धर्मावलंबियों ने उत्साह दिखाया। कोरबा के सर्वमंगला मंदिर में सुबह से श्रद्धालु उपस्थित हुए और उन्होंने यहां पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने बताया कि माघ पूर्णिमा के साथ कई प्रकार के सहयोग जुड़े होते हैं
मंदिर परिसर में मातृशक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भगवान का भजन कीर्तन किया। यहां पर भक्तों के लिए वोट प्रसाद की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई।
कोरबा जिले के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर इसी प्रकार के नजारे देखने को मिले। सभी जगह लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई। लोगों ने यहां पर परंपरागत कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।