acn18.com कोरबा /छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता अनुराग सिंह देव का मानना है कि सरगुजा संभाग में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को अच्छा टक्कर दे रही है और भाजपा के अधिकांश प्रत्याशी जीत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने अपने जिन विधायकों को टिकट नहीं दिया उनके बागी रुख का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है. श्री सिंह देव ने कहा कि अंबिकापुर में बाबा के विरुद्ध राजेश अग्रवाल अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं
कोरबा प्रवास पर आए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने बताया की सरगुजा संभाग में बृहस्पति सिंह डॉक्टर विनय जायसवाल और डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के अलावा चिंतामणि महाराज को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया जिससे नाराज होकर चिंतामणि महाराज तो भाजपा में शामिल हो गए वहीं तीन अन्य कांग्रेस नेताओं की नाराजगी का लाभ भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है.