spot_img

वनांचल विकासखंड नगरी में युवा छात्रों को नशे से दूर रहने बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने किए प्रेरित

Must Read

नशामुक्त विकास खण्ड बनाने “आज़ादी – नशा से” अभियान का नगरी में हो रहा संचालन

- Advertisement -

धमतरी / वनांचल क्षेत्र स्थित नगरी विकासखण्ड के जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में आयोजित “आजादी – नशा से” शिविर में बीईओ सतीश प्रकाश सिंह की पहल एवं प्रेरणा से युवाओ एवं विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने तथा नशा मुक्त विकासखंड बनाये जाने के लिए युवा विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया | नगरी विकास खण्ड को नशामुक्त बनाने संचालित किए जा रहे “आजादी – नशा से” अभियान अन्तर्गत नशामुक्ति शिविर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में युवाओं एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मादक पदार्थों का सेवन संबंधी विकार एक गंभीर समस्या है , जो देश के युवाओं, छात्र – छात्राओं को, देश के सामाजिक ताने-बाने को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर रही है। किसी भी मादक पदार्थ पर निर्भरता न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को भी प्रभावित करती है। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने आज़ादी -नशा से अभियान के बारे में बताते हुए छात्रों से इस क्रांति को विस्तार करने के लिए आह्वान किए । उन्होंने छात्रों और युवाओं को आगे आकर आज़ादी – नशा से अभियान में जुड़कर अधिक ऊर्जा के साथ सक्रिय योगदान देने की अपील की । उन्होंने सर्व समाज से अपील करते हुए कहा कि समाज में जागरूक लोगों को एक ऐसी जागरूकता पैदा करने को कहा, जो उन लोगों को रोशनी दिखाए जो मादक द्रव्यों के सेवन के विकारों से प्रभावित हैं। बीईओ श्री सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी को बिना किसी भेदभाव और कलंक के इलाज एवं पुनर्वास और बेहतरी के लिए एक समावेशी वातावरण मिले। सभी को नशे के विरुद्ध दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ एकजुट होना चाहिए और मादक पदार्थों के उपयोग के प्रति एक जागरूक भारत के भविष्य में विश्वास करना चाहिए। बी.ई.ओ.श्री सिंह ने सभी को एक मंच में आकर नशा मुक्त अभियान के आवाज को बुलंद करने तथा नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों के दुष्परिणाम की गंभीरता को बताते हुए लोगों से नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करने की अपील की तथा एवं नशा का त्याग कर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना संरचनात्मक व बहुमूल्य योगदान देने की अपील की। नगरी विकास खण्ड में स्वैच्छिक रूप से समुदाय के सहयोग से संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति अभियान “आजादी – नशा से” में ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी की जिला संचालिका ब्रम्हकुमारी सरिता दीदी, संचालिका साल्हेवारपारा धमतरी सरस दीदी ने अपने उद्बोधन प्रस्तुत किये | ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी की सह-संचालिका ब्रम्हकुमारी भावना बहन ने मन की एकाग्रता के लिए ध्यान विधि को समझाए | कार्यक्रम में ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी की साधना बहन, चंद्रमुखी बहन, आरती बहन, निशा साहू एवं जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी के प्राचार्य कमल कान्त सोम सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र – छात्राएं उपस्थित थे ।

 

 

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -