Acn18.com/कोरबा में बिजली घर की स्थापना के समय से दुर्गा पूजा की जो शुरुआत हुई उसे परंपरा को अभी तक जारी रखे हुए हैं बेंगाली एसोसिएशन। इस पूर्व कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार शामिल है। सभी प्रकार की आर्थिक व्यवस्था यही लोग करते हैं। संपूर्ण कार्यक्रम को विधि विधान के साथ करने पर ध्यान दिया गया है।
मध्य प्रदेश राज्य के समय कोरबा में बिजली घर की स्थापना की गई थी उस समय कामकाज के लिए यहां पहुंचे पश्चिम बंगाल के परिवारों ने दुर्गा पूजा को प्रारंभ किया। बंगाल की परंपरा को इसमें शामिल किया गया जो अब तक जारी है। विद्युत मंडल की सीएसईबी कॉलोनी में यह आयोजन धूमधाम के साथ हो रहा है। देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के साथ इसकी पूजा अर्चना की जा रही है। आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि हम परंपरा और विधान के मामले में कोई समझौता नहीं करते हैं।
बताया गया कि बेंगाली एसोसिएशन इस आयोजन को करने के लिए खुद को सक्षम मानता है इसलिए मार्केट से किसी प्रकार का सहयोग नहीं लिया जाता है।
आश्विन नवरात्र पर्व को नवमी के अवसर पर हवन पूजन और कन्या भोग के साथ यह कार्यक्रम संपन्न होगा। सिंदूर खेला की परंपरा निभाने के बाद दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।