spot_img

बेमेतरा हिंसा: राजधानी में बंद का असर, दुकानों में लटका ताला, वाहनों के थमे पहिए, विहिप के कार्यकर्ताओं ने बस में की तोड़फोड़, 4 जगहों पर चक्काजाम की तैयारी…

Must Read

रायपुर. बेमेतरा में 2 समुदाय के बीच हुई हिंसा के बाद विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद करने का आह्वान किया था, जिसका असर प्रदेश समेत राजधानी में दिखने लगा है. बसों के पहिए थम गए हैं, दुकानों में ताला लटका नजर आ रहा है. वहीं विहिप के कार्यकर्ताओं ने बस में तोड़फोड़ भी की है. साथ ही विहिप ने 4 जगह जयस्तंभ चौक, तेलीबांधा चौक, भाठागांव चौक और फाफाडीह चौक में चक्कजाम करेगी.

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, राजधानी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बंद करवाने के लिए निकले, जिनके साथ भाजपा नेता भी शामिल रहे. वहीं नया बस स्टैंड में बसों में तोड़फोड़ करने की भी जानकारी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं. साथ ही बस के इंतजार में यात्री भाटागांव स्थित नया बस स्टैंड मेंल बैठे नजर आए.

बता दें कि, 8 अप्रैल को दोपहर साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बीरमपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई और एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद देखते ही देखते यह मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. इस घटना में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके चलते 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी और पूरा शहर देखते ही देखते छावनी में तब्दील हो गया.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

संभल हिंसा-सपा सांसद बर्क पर दंगा भड़काने की FIR:विधायक के बेटे का भी नाम; 4 की मौत के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल

acn18.com/  उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 की मौत हो...

More Articles Like This

- Advertisement -