acn18.com बाल्कोनगर/ कई स्थानों पर बने हुए मधुमक्खियों के छत्ते लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। मधुमक्खियों के अचानक हमलावर होने से लोगों पर शामत आ रही है। बाल्को नगर क्षेत्र में हुई एक ऐसी घटना में धर्म लाल यादव जख्मी हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है।
शहद उपलब्ध कराने वाली मधुमक्खियां लोगों को कई मौके पर कड़वे अनुभव देती हैं। ऐसा माना जाता है कि बाहरी हस्तक्षेप होने पर वे अपने क्षेत्र से बाहर आने के साथ उत्पात मचाती है। बाल्को नगर इलाके में किसी व्यक्ति के द्वारा की गई हरकत का खामियाजा धर्म लाल यादव को भुगतना पड़ गया जिस पर मधुमक्खियों टूट पड़ी और उसे मूर्छित कर दिया। बताया गया कि कुंगरी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धरमलाल जा रहा था उसी दरमियान यह घटना हुई। पीड़ित को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उपचार जा रही है। इससे पहले कुछ स्थानों पर मधुमक्खियों के छत्तों को नष्ट करने का काम किया गया है ताकि अनहोनी को रोका जा सके