acn18.com/ कोरबा जिले के प्रवेश द्वार पाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धोरा भाटा निवासी उमाशंकर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह किया करता था ।एक दिन उसे इतना गुस्सा आया कि उसने डंडे से पीट-पीट कर अपनी पत्नी को मार डाला और फिर उसकी लाश साइकिल में बांधकर एक नाले के पास पहुंचा शव में पत्थर बांधकर उसे नकटी बांध में फेंक दिया
3 दिन पहले लाश को ठिकाने लगाने के बाद उमाशंकर पाली थाना पहुंच गया और अपने पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तलाश रही थी उमाशंकर की पत्नी को। इसी बीच उमाशंकर से पूछताछ के दौरान उसके गोल-माल जवाब से पुलिस सशंकित हुई और उसने जब अपने तरीके से पूछताछ शुरू की तब उमाशंकर टूट गया और उसने बता दिया की वही अपनी पत्नी का कातिल है उसके निशान देही पर एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बांध से बाहर निकाला।
कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूपीएस चौहान ने बताया की प्रार्थी ही जो आरोपी निकला उसे गिरफ्तार कर अन्य पुलिसिया खानापूर्ति की जा रही हैं