spot_img

जमीन विवाद पर गुंडों से पिटवाया, पिता ने की खुदकुशी:बेटा-बहू के साथ मिलकर स्कूल संचालक को आत्महत्या के लिए उकसाया, कुख्यात बदमाश रिषभ पनिकर गिरफ्तार

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूल और शादी घर संचालक को जमीन विवाद के चलते गुडों से पिटवाने से परेशान होकर पिता ने फांसी लगा ली। इस केस में सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने फरार कुख्यात बदमाश ऋषभ पनिकर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी और उसे हथकड़ी लगाने का विरोध करते हुए पिता और परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। फिर भी पुलिस ने आदतन अपराधी की शहर में बारात निकाली। घटना करीब ढाई माह पहले की है, जिस पर पुलिस ने अब कार्रवाई की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

दयालबंद मधुबन रोड निवासी छेदीलाल कश्यप (68) का मकान है और वे मधुबन रोड स्थित शिखा वाटिका व शिखा पब्लिक स्कूल के संचालक थे। बीते 24 मार्च को उनकी लाश नवनिर्मित मकान में फांसी पर लटकती मिली थी। जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके बड़े बेटे विक्रम कश्यप-बहू पूनम कश्यप व आदतन बदमाश ऋषभ पनिकर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

पहले ही गिरफ्तार हो चुका है बेटा
आत्महत्या के लिएउकसाने के मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसमें सुसाइड नोट को पुलिस ने आधार बनाया। इस मामले में आरोपी बेटा विक्रम कश्यप को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

सुसाइड नोट में लिखा गुंडों से पिटवाया, 12.50 डिसमिल जमीन दी
मृतक छेदीलाल से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि आज मैं जीवन का अंत करने जा रहा हूं। मैं अपने लड़के विक्रम कश्यप (विक्की) से बहुत ज्यादा त्रस्त परेशान हो गया हूं। मैं दो साल से डिप्रेशन में हूं इसलिए मैंने मरने का फैसला कर लिया है। सन् 2020 में शिखा वाटिका में मेरे गैर हाजिरी में दो कमरों का ताला तोड़कर विक्रम व पूनम पानिकर ने कब्जा कर लिया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर इसे खाली कराया था। इसी दौरान विक्रम व पूनम ने मुझे गुंडों से पिटवाया था। कुछ दिनों के बाद विक्रम शिखा वाटिका में चार गुंडों को लेकर आया। ऋषभ पानिकर और अन्य जिनकों मैं नाम से नहीं जानता। मुझे फिर विक्रम कश्यप ने धमकी दी।विक्रम को पूनम के परिवार वाले संजय पानिकर के लोग सपोर्ट करते हैं।

सन् 2014 में विक्रम की सहमति से अपनी जमीन पर मकान बनवा कर उसके रहने की व्यवस्था की, क्योंकि मुझे पांच वर्षों से उसके घर का किराया और अन्य खर्च के लिए पैसे देने पड़ते थे। सन् 2016 में मकान तैयार हो गया और हैंडओवर कर दिया, जब से आज दिनांक तक उस मकान में रहने नहीं गया। उस मकान को किराए पर देकर कमाई करने लगा। उसके बाद 2019 तक आए दिन पैसों की मांग करता था, जबकि वह खुद तारबाहर में मोबाइल दुकान चलाता था और और किसी बहाने से पैसे लेने जा जाता था। विक्रम ने सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया था कि शिखा वाटिका में उसका भी हक व हिस्सा है।

जमीन विवाद के चलते व्यापारी पर किया था जानलेवा हमला
दयालबंद निवासी ऋषभ पनिकर आदतन अपराधी है। इससे पहले भी जमीन विवाद के चलते तोरवा में व्यापारी पर जानलेवा हमला किया था, जिस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। तीन महीने तक जेल में रहने के बाद वह जमानत पर छूट गया था।

प्रापर्टी डीलर के साथ मिलकर मां-बेटे का किया था अपहरण
तीन माह पहले भी ऋषभ पनिकर ने जमीन विवाद के चलते ही दयालबंद निवासी मां-बेटे का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट की थी। वह प्रापर्टी डीलर नरेंद्र मोटवानी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इस केस में भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कुख्यात बदमाश ऋषभ पनिकर पर विवादित जमीन को ठेका लेकर खाली कराने का आरोप है। उसके आतंक से लोग परेशान रहते हैं।

पुलिस ने पहनाई हथकड़ी तो परिजनों ने किया विरोध, निकाली बारात
फरार आरोपी ऋषभ पनिकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन थाना पहुंच गए। उन्होंने हथकड़ी लगाने का विरोध करते हुए हंगामा मचाने लगे। इसके बाद भी पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और आरोपी का हथकड़ी के साथ शहर में बारात निकाली और जेल पहुंचाया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

लाठी से हमला कर वृद्ध महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

acn18.com कोरबा | कोरबा के ग्राम छिरहट निवासी एक 70 वषीय वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई है।...

More Articles Like This

- Advertisement -