acn18.com/ सरगूजा जिले का वन अमला उस वक्त सक्ते में आ गया जब एक भालू महुआ के पेड़ पर चढ़ गया। उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनतराई में यह मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 30 फिट के उंचाई पर चढ़े भालू को नीचे उतारने का प्रयास वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है। पिछले 3 घंटे से रेस्क्यु अभियान जारी है। लोगोें की भीड़ होने के कारण रेस्क्यु अभियान को पूरा करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
More Articles Like This
- Advertisement -