spot_img

शादी की इस रस्म पर बैन, साहू समाज ने जारी किया फरमान

Must Read

दुर्ग. साहू समाज ने एक बड़ा फरमान जारी किया है. अब शादी में जूता छिपाना और संग छुड़ाने में पैसा लेने के रस्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों का कहना है कि इन सब चीजों पर बैन लगाने से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में मदद मिलेगी. इससे पहले साहू समाज बर्थडे पर केक काटने, शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करवाने सहित अन्य कई चीजों पर बैन लगा चुका है.

- Advertisement -

दरअसल, कल जिला साहू संघ दुर्ग की वार्षिक आमसभा साहू सदन केलाबाड़ी में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. समाज ने शादी में जूता छिपाना और संग छुड़ाने में पैसा लेने के रस्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. आमसभा में समाज में मृत्यु भोज के दौरान कलेवा की जगह सादा भोजन ही परोसने के नए नियम का कड़ाई से पालन करवाने का फैसला भी लिया गया. प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आमसभा में कहा कि समाज दान करे और आय को बढ़ाए, व्यय को कम करे. समाज में जो नियमावाली बनी है, उस पर अमल कर एकरूपता लाएं.

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

फांसी लगाकर व्यक्ति ने कर ली खुदकुशी,लंबी बीमारी से था परेशान

Acn18.com/लंबी बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है...

More Articles Like This

- Advertisement -