रायपुर। सीएम साय ने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया है। उच्च स्तरीय जांच के भी निर्देश दिए है। साथ ही उत्पात मचाने वालों से निपटने के निर्देश भी दिए है।
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ भी झूमाझटकी की। इस दौरान कई पुलिसकर्मीयों को चोट आने की भी खबर मिल रही है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का काम जारी है। दरअसल, गिरौदपुरी धाम के पास मानाकोनी में एक पुरानी गुफा है। जिसे बाघिन गुफा के नाम से भी जाना जाता है। यहा पर जैतखाम भी है, जिसे सतनामी समाज के द्वारा पूजा की जाती है। 15-16 मई की रात में किसी ने जैतखाम को क्षति पहुंचाते हुये तोड़फोड़ की थी।
सुबह जब इस घटना की जानकारी समाज के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इस घटना से समाज के लोग काफी नाराज थे। आज समाज के 10 हजार से ज्यादा लोग कलेक्टोरेट परिसर का घेराव किये और परिसर में रखी गाड़ियो में आग लगा दी। अभी भी उग्र प्रदर्शन जारी है। पुलिस लगातार भीड़ को समाझाने में लगी हुई है।