कोरबा l हिंदी फिल्मों में दिखाएं जाने वाले डरावने दृश्य की तरह तेज हवाओं और बारिश ने जो अंदाज कोरबा में दिखाए उसे लोग भौंचक रह गए। नौतपा की समाप्ति के पूरे एक सप्ताह के बाद राहत की बारिश ने हर तरफ लोगों को फील गुड कराया। लेकिन इसी के साथ नालियों में जमा कचरा और गंदगी बाहर आने से सड़कों पर समस्याएं भी उत्पन्न हो गई। इसके कारण लोग परेशान भी हुए।
दोपहर बाद से मौसम के तेवर में अचानक परिवर्तन हुआ और इससे एहसास हो गया कि आज कुछ बड़ा होने वाला है। छत्तीसगढ़ में मानसून के 15 जून के बाद सक्रिय होने के संकेत मौसम विभाग की ओर से प्राप्त हो रहे थे और इसलिए हर कोई इंतजार में था कि वह दिन कब आएंगे। लेकिन समय से पहले ही प्री मानसून के प्रभाव से हुई बारिश ने हर तरफ इलाके को तरबूतर कर दिया। इस दौरान पहले बादलों ने काफी जोर से गर्जना की और अलर्ट किया कि अब धरती पर राहत के छीटे पड़ सकते हैं। लोगों को भी इसका अनुमान नहीं था । भले ही सूर्यास्त का शेड्यूल कुछ और था लेकिन इससे पहले ही आसमान में हुई हरकतों से जो नजर निर्मित हुआ उससे चौतरफा अंधकार छा गया। तेज हवाओं के बीच हुई बारिश ने अपने प्रभाव को स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हवाओं और बारिश की रफ्तार इतनी अधिक थी की सड़कों पर छोटे-बड़े वाहनों को चलने में दिक्कतें हुई। खतरे की आहट भांप कर छोटी गाड़ियों के पहिये थम गई तो बड़े वाहनों को इंडिकेटर के साथ हेडलाइट का उपयोग भी करना पड़ा ताकि अनहोनी से बचा जा सके। आज मौसम के अचानक तेवर बदलने का परिणाम यह भी रहा की दोपहर तक जो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दिख रहा था वह 10 डिग्री से भी नीचे उतर गया। लेकिन चिंता इस बात की भी है कि अगर आगे बारिश के रफ्तार नहीं बनती है और पहले की तरह भरपूर सूर्य की किरणों का धरती पर आगमन होता है तो फिर उमस की स्थिति निर्मित होगी। ऐसे में हर कोई बेचैनी महसूस करेगा और फिर मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण कई प्रकार की बीमारियां भी पैदा होगी, सो अलग।
देखिए वीडियो