spot_img

विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, छठी बार बना World Champion

Must Read

Acn18.com अहमदाबादl वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई. इसके बाद 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया. कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली. मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है. वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई. बता दें कि भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था.

आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए. कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया. इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए. मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली. ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -