spot_img

रिश्वत मांगते पटवारी का ऑडियो और वीडियो पहुंचा कलेक्टर के पास, शिकायत सही पाए जाने पर किया निलंबित

Must Read

भिलाई। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के पास पटवारी इन्द्रा मनोचा के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक प्रकरण सामने आया है. जिसमें पटवारी हल्का नंबर 50 तहसील और जिला दुर्ग में पदस्थ इस पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो और वीडियो क्लिप शिकायतकर्ता ने प्रस्तुत किया है. प्रथम दृष्टया में यह आरोप सही पाया गया है. कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, वस्तुस्थिति का संज्ञान लिया और तुरंत दोषी पटवारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

- Advertisement -

कलेक्टर ने अन्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने काम को कर्तव्य और निष्ठा पूर्वक करने की सलाह भी दी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शासकीय कर्मचारी और प्रशासनिक अमला आमजन की सेवा के लिए है, इसलिए हर शासकीय अधिकारी और कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह आम नागरिकों को यह सेवा बिना किसी बाधा के मुहैया कराए. साथ ही नागरिकों के अधिकारों का संरक्षण करे.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

प्रशासनिक अफसरों के कामकाज से हाईकोर्ट नाराज, कलेक्टर को मिला नोटिस

acn18.com/ बिलासपुर। सरफेसी एक्ट के तहत बंधक जमीन का कब्जा दिलाने में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट...

More Articles Like This

- Advertisement -