Acn18.com/औद्योगिक जिले कोरबा में लोगों को सावधान होने की आवश्यकता है क्योंकि अब तक की स्थिति में डेंगू के 26 मामले आ चुके हैं । स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम के साथ बैठक की। इसमें विशेष अभियान चलाने की कार्य योजना तय की गई। लोगों से अपील की गई है कि अपने आसपास में कहीं भी पानी का जमाव ना होने दे ।
मलेरिया और डेंगू के मामले हर वर्ष बारिश के सीजन में सामने आते हैं । मच्छरों के जरिए फैलने वाली इस बीमारी कई मामलों में लोगों की मौत का कारण बन जाती है । छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिले कोरबा में मलेरिया भले ही नियंत्रण में है लेकिन डेंगू लगातार डरा रहा है इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम के साथ रणनीतिक बैठक की। इसमें कई बिंदुओं पर विचार करने के साथ जरूरी निर्णय लिए गए । सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 26 मामले आए हैं । इनमें से छह मामले एसईसीएल क्षेत्र से संबंधित है। इसलिए हर तरफ सफाई पर विशेष जोर देने को कहा गया है।
सीएमएचओ ने बताया कि इस प्रकार की बीमारियां मुख्य रूप से पानी का जमाव होने के कारण होती है। जरूर इस बात की है कि लोग हर कहीं सफाई रखें जिससे कि मच्छरों का लारवा उत्पन्न न होने पाए।
स्वास्थ्य को सबसे बड़ा धन कहा गया है। अगर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो वह किसी भी कम को बेहतर तरीके से कर सकेगा। जबकि विपरीत परिस्थितियों में उसके हाथ बंधे रह जाएंगे। मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी और इसके खतरे लगातार सामने आ रहे हैं। सरकारी अमला अपनी तरफ से मैंदानी स्तर पर कोशिश कर रहा है। सिर्फ इतनी मात्रा से कम नहीं चलने वाला है। याद रखने वाली बात यह है की बीमारी क्षेत्र विशेष में नहीं फैलती। इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए हर व्यक्ति को अपनी स्तर पर सतर्क और सावधान रहना होगा क्योंकि बहुत सारे संकट हमारी अपनी जागरूकता से भी टल जाते हैं।