spot_img

किसी प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक को प्रचार करने से रोकने का प्रयास लोकतंत्र के विरुद्ध. इस सोच अथवा कृत्य को नहीं मिलना चाहिए संबल

Must Read

Acn18.com कोरबा/कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कोहड़ियां मोहल्ले में जो कुछ हुआ उसे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं माना जा सकता. किसी प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक के मोहल्ले या गांव में प्रतिद्वंदी दल का नेता यदि अपने भाव प्रकट करने जाता है तो उसका विरोध इस तरह से नहीं किया जाना चाहिए जैसा मंगलवार को कोहडिया चार पारा में हुआ. ऐसा प्रदर्शन यदि सभी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी और उनके समर्थक करने लगे तो लोकतंत्र लोकतंत्र कहां रह जाएगा. हम विशाल देश व प्रदेश की जगह कबीलाई परंपरा का निर्वहन करने लगेंगे.

- Advertisement -

प्रत्येक व्यक्ति व प्रत्याशी कहीं ना कहीं अपने लिए विशिष्ट स्थान बनाए होता है वहां के अधिकांश लोग, पड़ोसी ,मोहल्ला या गांव का होने के नाते अधिक समर्थन व प्यार करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि कोई दूसरे गांव या मोहल्ले का व्यक्ति वहां प्रवेश न कर सके. इस सोच को तिरोहित करना होगा. जिस भी पार्टी अथवा व्यक्ति के समर्थको ने कोहडिया चारपारा में अलोकतांत्रिक कृत्य किया है उन पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी भी उनकी है. उन्हें चाहिए कि जिन लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था उन्हें समझाया जाए कि लोकतंत्र को मजबूत करना हम सब की जिम्मेदारी है. हम एक राष्ट्र एक प्रदेश और एक शहर या गांव के लोग हैं. चुनाव के बाद भी हम सबको एक साथ रहना है. इसलिए मतभेद तो चलेगा लेकिन मनभेद कदापि ना हो यह प्रयत्न हम सबको मिलकर करना होगा.

कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचार करने से रोकने का प्रयास,भाजपा प्रत्याशी के मोहल्ले में हंगामा, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप…देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

प्रशासनिक अफसरों के कामकाज से हाईकोर्ट नाराज, कलेक्टर को मिला नोटिस

acn18.com/ बिलासपुर। सरफेसी एक्ट के तहत बंधक जमीन का कब्जा दिलाने में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट...

More Articles Like This

- Advertisement -