Acn18.comकोरबा/ कोरबा जिले के जंगल से घिरे श्यांग थाना अंतर्गत आने वाले गांव अमलडीहा के साप्ताहिक बाजार में एक व्यापारी को लूटने की कोशिश की गई। तीन लूटेरे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके वह जब अन्य व्यापारियों से घिरने लगे तो एक व्यापारी के सर पर कट्टे से वार कर भाग निकले वहीं एक लुटेरा पकड़ में आ गया जिसकी जमकर खातिरदारी करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया
हॉट बाजार में घूम-घूम कर राशन बेचने वाला एक लघु व्यापारी थैले में पैसे रखा हुआ था जिसे लूटने तीन लोग अमलडीहा बाजार पहुंचे। उन्होंने व्यापारी का थैला लूटने की कोशिश की। व्यापारी ने विरोध किया तो उसके सिर पर कट्टे के बट से वार कर दिया और भाग निकले। उन्हें भागता देख अन्य व्यापारियों व ग्रामीणों ने दौड़ाया दो तो भाग निकले लेकिन एक लूटेरा लोगों की पकड़ में आ गया ।
ग्रामीणों ने इस लूट के आरोपी की जमकर खातिरदारी की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतीश कुमार ने बताया की फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है