spot_img

बदहाली की मार झेल रहे शहर के एटीएम, गोबर और गंदगी से पटे रहते हैं एटीएम ,सुरक्षा की भी नहीं रहती है ठोस व्यवस्था

Must Read

acn18.com कोरबा /कोरबा शहर के एटीएम इन दिनों बदहाली की मार झेल रहे है। चुनिंदा एटीएम को छोड़ दें तो लगभग सभी एटीएम में गंदगी का आलम का है। वहां न तो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और न ही कोई सुविधा मौजूद रहती है। गंदगी के बीच लोगों को पैसे निकालने पड़ते है। लोग चाहते हैं,कि बैंक प्रबंधन एटीएम में सुविधा प्रदान करने को लेकर गंभीरता दिखाए ताकी आम जनता को राहत मिल सके।

- Advertisement -

कोरबा के बैंक प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों को लेकिर किस कदर लापरवाह बने हुए हैं इसका नजारा आप गंदगी से अटे पड़े इन एटीएमों को देखकर आसानी से अंदाजा लगा सकते है। जहां न तो सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम हैं और न ही साफ सफाई की। लोगों की गैरमौजूदगी में मवेशी और श्वान यहां की शोभा बढ़ाते नजर आते है। कुछ चुनिंदा एटीएम को छोड़ दें तो बाकी सभी एटीएम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है। लोगों का कहना है,कि एटीएम को व्यवस्थित बनाए रखने को लेकर बैंक प्रबंधन को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और वहां व्यवस्था बनाए रखनी होगी।

दिन के समय लोगों की चहल पहल होने के कारण एटीएम को कोई खतरा नहीं होता लेकिन शाम ढलते ही अव्यवस्था का आलम कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता हे। एटीएम के भीतर जहां तहां गंदगी पसरी रहती है। मवेशर गोबर कर देते हैं जिससे लोगों को पैसे निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ा दुर्भाग्य तो यह है,कि यहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं होता ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाती है,तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह बड़ा सवाल है।

देश की 84% सीमांत किसानों के लिए डिजिटल खेती दूर की कौड़ी, भारतीय “कृषि क्षेत्र के डिजिटलाइजेशन”की चर्चा जोरों पर

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,मानिकपुर पुलिस ने की कार्रवाई

Acn18.com/कोरबा में शराब की अवैध रुप से बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -