spot_img

मौसम का मिजाज बदलते ही आसमान में बिखरी सतरंगी इंद्रधनुष की छटा, खूबसूरत नज़ारे को मोबाइल में किया कैद,आधे घण्टे तक दिखता रहा मनमोहक दृश्य

Must Read

acn18.com कोरबा।गेवरा दीपका समेत कोरबा जिले में पिछले से दो दिनो से हल्की बारिश की संभावना बनी हुई थी इसी बीच मंगलवार की शाम ढलने के पहले हल्की बारिश के साथ आसमान में खूबसूरत नजारा देखने को मिला। इस दौरान कोयलांचल क्षेत्र में बादलों के बीच सतरंगी इंद्रधनुष की छटा बिखर गई ।

- Advertisement -

लोगों की नजर जब इस खूबसूरत आसमान पर गई तो वह इसे अपने मोबाइल में कैद करने से अपने आपको रोक नहीं पाए ।दीपका निवासी छात्र सत्यम ने बताया की वो दोस्तों के साथ मैदान पर खेल रहा था इसी दौरान इस दृश्य को देखकर उसे आनंद की अनुभूति हुई ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिलते हैं।आसमान में सतरंगी इंद्रधनुष अर्धचंद्राकार आकृति में दिख रहा था। बहुत लम्बे समय बाद इंद्रधनुष को लोगों ने बनते देखा ।

दीपका महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती ममता पोर्ते ने बताया की जब नीचे का तापमान कम और ऊपर का तापमान जायदा होता हैं तब ठंडी बूंदों में से गर्म सूरज की किरणें अपवर्तित होकर एक प्रिज्म की तरह व्यवहार करती हैं। तब सात रंग दिखाई देने लगते हैं जिससे अर्धगोलाकर आकृति बनती हैं यही इंद्रधनुष हैं । इस तरह के नजारे बहुत कब देखने को मिलते हैं मौसम का मिजाज बदलने पर ही खासकर यह दृश्य देखने को मिलते हैं।हम आपको बताना चाहेंगे कि अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद यह दृश्य देखने को मिला।

12 हाथियों के झुंड ने रात भर गांव में मचाया आतंक, एक मकान में जगह-जगह छेदकर अंदर रखे धान को कर दिया सफाचट

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -