spot_img

घायल को अस्पताल ले जाने से रोकने पर वाद विवाद.ग्रामीण पुलिसकर्मी से की मारपीट, अपराध दर्ज

Must Read

acn18.com रतनपुर / नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने को लेकर मानवता दिखाना ग्रामीण को भारी पड़ गया। एक पुलिसकर्मी द्वारा बेमतलब रोक-टोक करने से गुस्से में आए ग्रामीण ने उस पर हाथ साफ कर दिए।। यह मामला पुलिस थाने तक क्या पहुंचा जिस पर इतवार सिंह के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

भले ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से व्यवस्था दी गई है कि आपात स्थिति में पीड़ित लोगों की सहायता करने वालों को नेक इंसान की श्रेणी में रखा जाएगा और उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। पीड़ितों को अस्पताल ले जाने और पुलिस को इस बारे में जानकारी दिए जाने पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आएगी। इन सबसे अलग हटकर बिलासपुर जिले की रतनपुर पुलिस ने इतवार सिंह नामक ग्रामीण के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के चपोरा गांव में नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति हादसे में घायल हो गया था। इतवार सिंह ने मानवता दिखाते हुए उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। महेंद्र सिंह नामक पुलिसकर्मी ने बेमतलब रोकटोक की। इस बात को लेकर बहसबाजी हुई। जिससे नाराज होकर इतवार ने फिर हाथ छोड़ दिए। पुलिस ने इतवार सिंह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त

योजनाओं और विकास कार्यों की करेंगे मॉनिटरिंग रायपुर, 01 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के...

More Articles Like This

- Advertisement -