Acn18.com/कटघोरा वनमंडल की टीम ने पाली वन परिक्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में छापामार कार्रवाई कर एक आरा मशीन और 128 नग चिरान लकड़ी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सौखीलाल सतनामी द्वारा अपने घर की बाड़ी में अवैध रुप से आरा मशीन का संचालन किया जा रहा था जबकि प्रमोद नामक ग्रामीण अपने घर पर अवैध रुप से लकड़ी का चिरान रखा था। दोनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
घर की बाड़ी में अवैध रुप से आरामशीन का संचालन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए कटघोरा वनमंडल की टीम ने पाली वन परिक्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में सौखीलाल सतनामी को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके आरामशीन की भी जप्ती कर ली गई है। वन विभाग की टीम ने इसके साथ ही प्रमोद नामक ग्रामीण के घर छापामार कार्रवाई कर 128 नग अवैध चिरान लकड़ी की जप्ती बनाई गई है। वन विभाग को पिछले लंबे समय से अवैध कार्यों की शिकायत मिल रही थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ वन अधीनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।