spot_img

स्वास्थ्य कर्मियों के 243 पदों पर नियुक्ति लटकी , सरकार से मार्गदर्शन लेने का किया जा रहा है बहाना

Must Read

ACN18.COM कोरबा/ कोरबा सहित कई जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों के विभिन्न पदों पर की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया काफी समय बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। इसके चलते आवेदन करने वाले वर्ग का धैर्य टूट रहा है। जनदर्शन में ऐसे आवेदक जिला कार्यालय पहुंचे और लंबित प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने रेगुलर आधार पर एएनएम, एमपीडब्ल्यू, और ड्रेसर सहित 243 पद के लिए मार्च 2022 में भर्ती निकाली थी। इन पदों के लिए वेतनमान अच्छा रखा गया इसलिए डिग्री धारको ने रूचि दिखाई। संपूर्ण प्रक्रिया की पूर्ति भी कर ले गई लेकिन अब तक इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। इसके चलते आवेदन करने वाला वर्ग परेशान हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन को सभी तरह के अवरोध हटाते हुए भर्ती को पूर्ण करने की मांग की है। हरिओम ओगरे ने बताया कि 2 महीने से प्रशासन के द्वारा मंत्रालय से मार्गदर्शन लेने का बहाना बनाया जा रहा है लेकिन नतीजे सामने नहीं आ पा रहे हैं।

प्रतिवर्ष कॉलेज और अन्य संस्थाओं से पढ़ लिखकर बड़ी संख्या में नव युवा बाहर आ रहे हैं। इन सभी को रोजगार की जरूरत है। कई कारणों से हर कोई यही चाहता है कि उसे सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाए। इसलिए किसी भी तरह की नौकरी के लिए ऐसे लोगों के द्वारा आवेदन करने में उत्साह दिखाया जा रहा है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग में आवेदित पद के लिए आवेदन करने वाले परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे है।

मजदूरों को पारिश्रमिक देने में आनाकानी , प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -