Acn18.com/नए साल का जश्न बनाने की आड़ में 15 ब्लॉक दशहरा मैदान के पास दर्जन भर से अधिक शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में मदहोश होकर उनके द्वारा पूरी रात तमाशा किया गया। रात 12 बजे के बाद उनके द्वारा मुख्य मार्ग पर खड़ी एक कार को पलटा दिया गया। घर के बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक गरीब महिले के ठेले को पलटा दिया। लोगों ने बताया,कि शरारती तत्व रात भर उनके घर के दरवाजों को पीटते रहे। जिस तरह से उनके द्वारा यह हुड़दंग किया गया,उससे वे काफी परेशान रहे। 31 दिसंबर की रात पुलिस ने रात भर गश्त करने की बात कही थी,मगर जिस तरह से उत्पातियों ने रात भर हुड़दंग गया,उससे पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे है।
रात भर असमाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात,सड़क पर खड़ी कार को पलट दी,पीटते रहे लोगों के दरवाजे
More Articles Like This
- Advertisement -