acn18.com कोरबा/उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या और सुविधा कि सीमित स्थिति को देखते हुए जरूरत महसूस की जा रही है कि जिला मुख्यालय के आसपास एक और शासकीय कॉलेज की स्थापना हो। संबंधित आधार पर इस दिशा में काम में शुरू किया गया है। प्रस्ताव पर अध्ययन और निर्णय लेने का काम उच्च शिक्षा विभाग करेगा।
स्कूली शिक्षा के बाद विद्यार्थियों के सामने आगे बढ़ने के लिए कई प्रकार के विकल्प होते हैं। वे उच्च शिक्षा के लिए अलग-अलग संस्थाओं में अपनी दक्षता के हिसाब से संभावना तलाशते हैं और वहां प्रवेश लेते हैं। इसके जरिए उन्हें अपना भविष्य गढ़ने में सहायता मिलती है। जिले में सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवश्यकता महसूस की जा रही है कि जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज संचालित किया जाए।
पीजी कॉलेज के द्वारा इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करने के साथ उच्च स्तर पर भेजा गया है। वर्तमान में 22 सरकारी कॉलेज कोरबा जिले में संचालित हो रहे हैं
कोरबा से भेजे गए इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है और इस पर आगे काम होता है तो आने वाले समय में एक और शासकीय कॉलेज का संचालन जिले में होगा। इस व्यवस्था से उन छात्रों को लाभ हो सकेगा जो अध्ययन के लिए लंबी दूरी तय करने के साथ कोरबा पहुंचते हैं।