Acn18.com कोरबा/ सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम वेदर कोना में एक युवक की संदिग्ध लाश तालाब के समीप पगडंडी पर मिली. वेदर कोना निवासी राधाकृष्ण कर्ज कल रात लगभग 9:00 बजे घर से दुकान जाना बता कर निकला था, आज सुबह उसकी लाश देखकर गांव में सनसनी फैल गई है. सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक खानापूर्ति कर रही है
- Advertisement -