निकिता मुकेश जायसवाल बनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष,निर्विरोध हुआ उनका चुनाव

Acn18.com/निकिता मुकेश जायसवाल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुन लिया गया है। उनका चुनाव भी निर्विरोध हुआ है। अंकिता जायसवाल हरदीबाजार से जिला पंचायत सदस्य है। चुनाव के दौरान रज्जाक अली ने उपाध्यक्ष पद के लिए फॉर्म लेने का मन बनाया,लेकिन अंतिम समय में उन्होंने फॉर्म नहीं लिया। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के उपाध्यक्ष बनने से पार्टी के साथ ही समर्थकों में हर्ष की लहर देखी जा रही है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह ही उपाध्यक्ष पद के लिए भी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा।