कोरबा: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया, जिससे भारतीय दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्टेडियम में बड़ी संख्या में भारतीय समर्थक पहुंचे थे, जिन्होंने पूरे जोश के साथ टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया।
छत्तीसगढ़ के कोरबा सीतामणी से आए अनिल यादव इस मुकाबले में खास आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने इंग्लैंड की जर्सी पहनी थी और चेहरे पर ब्रिटिश झंडे का टैटू बनाया था, जिससे अन्य दर्शकों और मीडिया को भ्रम हुआ कि वे इंग्लैंड के समर्थक हैं। इंग्लैंड से आया है l सोच कर दर्शक उसके साथ सेल्फी लेने लगेl बीसीसीआई की टीम ने भी उनकी तस्वीर ली और इसे अपनी गैलरी में जगह दी। अनिल की तस्वीर स्थानीय ओड़िया अखबारों में भी प्रकाशित हुई, जिससे वे चर्चा में आ गए।
मैच के दौरान अनिल यादव ने अन्य दर्शकों से मुलाकात की, सेल्फी ली और हाथ मिलाकर क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की। उनका यह अनूठा अंदाज स्टेडियम में मौजूद हर किसी के लिए खास अनुभव रहा।