acn18.com करतला /तौलिपाली गांव में पिता की हत्या से सदमे में आए बेटी ने जान देने की ठान ली और जहर का सेवन कर लिया । जहर के असर से की हालत जमकर बिगड़ गई। कोरबा के सरकारी जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बेहतर चिकित्सा के साथ पीड़िता को खतरे से उबार लिया है। इस सुखद स्थिति से बालिका के परिजन खुश हैं।
पिता और पुत्री का संबंध बेहद नजदीकी होता है और वह एक दूसरे की भावनाओं को काफी सरलता से समझ लेते हैं। शब्दों से कहीं अलग भाव से ही उनके आत्मीय रिश्ते परिभाषित होते हैं। ऐसे में किसी एक का हमेशा के लिए बिछड़ना काफी कष्ट कारक होता है। करतला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तौलिपाली गांव में पड़ोसी के द्वारा अपने पिता की हत्या कर देने के बाद से बेटी चमेली कॉफी परेशान थी। तनाव ग्रस्त जीवन के बीच उसने खुदकुशी के इरादे से पहले अपने हाथ को काट लिया और फिर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसे करतला और फिर कोरबा के अस्पताल में भर्ती किया गया
करतला चिकित्सालय में उपचार के दौरान परिजन इस बात से चिंतित थे कि उसका जीवन बचेगा या नहीं। बाद में उसे कोरबा में उपचार दीलाया गया। अच्छा परिणाम से हम खुश हैं ।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अवसाद की वजह से बालिका ने आत्मघाती कदम उठाया था जिस पर उसे यहां उपचार दिया गया। प्रारंभिक दिनों में उसकी स्थिति वाकई चिंताजनक थी। 2 दिन उसे आईसीयू में रखने के साथ प्रॉपर ट्रीटमेंट दिया गया।बताया गया कि मनोरोग चिकित्सक के अलावा दूसरे स्तर पर भी पीड़िता की काउंसलिंग की गई है। अच्छी चिकित्सा से पीड़िता पूरी तरह स्वस्थ हो गई है और हम उसे डिस्चार्ज करने की तैयारी में है।
पीड़ितों का दर्द हरण करने का काम चिकित्सालय मैं डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम कर रही है। उनकी ऐसी कोशिशों से ना जाने कितने परेशान लोगों को सामान्य स्थिति में लाया गया है और उनके चेहरे पर मुस्कान लाई गई है
पुलिस ने युवक को लौटाया उसका मोबाइल,एनसीडीसी क्षेत्र के बच्चों ने जमा किया था पुलिस को