Acn18.com/एकीकृत महिला और बाल विकास विभाग कि कोरबा शहरी परियोजना के अंतर्गत रिसदी वार्ड के सतनाम नगर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के सामने कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई है। निर्माण एजेंसी ने आंगनबाड़ी में वायरिंग जरूर करा दी है लेकिन इसे अब तक विद्युतीकृत नहीं किया जा सका है। इसके चलते कामकाज में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों को सामान्य शिक्षा और उनके पोषण को बेहतर करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जा रहे हैं। यहां पर कार्यकर्ता और सहायिका की व्यवस्था करने के साथ संबंधित पठन और खेलकूद से जुडी सामग्रियां दी गई हैं। लेकिन सतनाम नगर के आंगनवाड़ी केंद्र में वर्तमान में कई प्रकार की कमियां बनी हुई है। आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों को व्यस्त रखने के लिए यहां पर किसी प्रकार की खेलकूद संबंधी सामग्रियां नहीं दी गई है।
विभाग के द्वारा सतनाम नगर के आंगनबाड़ी केंद्र को काम चलाने के लिए जरूरी संसाधन दिए गए हैं लेकिन बिजली की सुविधा से अब तक वंचित रखा गया है। ऐसे में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
रिसदी वार्ड के इस आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में स्थानीय पार्षद की ओर से भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया है लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। आशा की जानी चाहिए कि समस्याओं से घिरे हुए इस केंद्र की सुध लेने के बारे में अधिकारियों को गंभीरता दिखाने की मानसिकता बनानी चाहिए।