acn18.com कोरबा/ एक प्रकरण में मधु सिदार को जमानत दिलवाने के नाम पर ₹4 लख रुपए झटकने और ब्लैकमेल करने को लेकर कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने अरशद लारी को गिरफ्तार किया है। उसने हर्षित के साथ मिलकर यह कारनामा किया था। मधु के द्वारा इस बारे में पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर कार्यवाही चल रही थी। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोस्ट वांटेड की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया। इस सिलसिले में अरशद को गिरफ्तार किया गया है।
