spot_img

अमित शाह का बस्तर दौरा, नक्सली हुए एक्टिव:सुकमा में हमले की थी तैयारी, अंदरूनी इलाकों में ले रहे बैठक,प्रेस नोट जारी कर जताया विरोध

Must Read

acn18.com बस्तर/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे CRPF के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इधर, अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर नक्सली भी बौखलाए हुए हैं। विरोध में माओवादियों ने पिछले 10 दिनों में 17 वाहनों को फूंक दिया है।

- Advertisement -

गुरुवार को सुकमा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। नक्सली कुछ कर पाते इससे पहले ही फोर्स ने माओवादियों को खदेड़ दिया। इधर, अमित शाह का विरोध करते नक्सलियों ने वीडियो भी जारी किया है। नक्सली एक्टिव हो चुके हैं। अब पूरे बस्तर में पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है।

माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने एक प्रेस नोट जारी किया है। माओवादी लीडर ने कहा कि, अमित शाह बस्तर में ड्रोन और हेलीकाप्टर से बमबारी करने की रणनीति बनाने आ रहे हैं। प्रेस नोट में माओवादियों ने अमित शाह को मार भगाने की बात लिखी है।

साथ ही समता ने अमित शाह को जनता के सामने कटघरे में खड़े करने की बात कही है। गांव-गांव में पुरजोर विरोध करने कहा है। समता ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में हथियारबंद माओवादियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण अमित शाह के प्रवास को लेकर विरोध करते नजर आ रहे हैं। इधर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सली लगातार बैठक ले रहे हैं।

सुकमा में करने वाले थे बड़ी वारदात

अमित शाह के बस्तर प्रवास से ठीक एक दिन पहले 23 मार्च को नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे। कोंटा एरिया कमेटी के करीब 60 से ज्यादा माओवादी जंगल के रास्ते एर्राबोर थाना के कोत्तालेंड्रा के पास पहुंच गए थे। माओवादी नेशनल हाईवे 30 को अपना निशान बनाने वाले थे। हालांकि, इस बीच फोर्स को माओवादियों के मूवमेंट की खबर मिल गई थी। जिसके बाद भारी संख्या में जवानों को मौके के लिए रवना किया गया था।

जब फोर्स मौके पर पहुंची तो माओवादियों ने उनपर फायर खोल दिया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। इस मुठभेड़ में जवानों ने घेराबंदी कर 5 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 5 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है। जिन नक्सलियों को पकड़ा गया है उनसे पूछताछ जारी है।

इन जिलों में दिए वारदात को अंजाम

  • 14 मार्च को बीजापुर के मिनगाचल नदी में रेत उत्खनन कार्य में लगी 3 वाहनों को मोवादियों ने आग के हवाले कर दिया था।
  • 20 मार्च को कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगी 9 वाहनों में आगजनी कर दी थी।
  • 22 मार्च को नारायणपुर जिले के भरंडा थाना इलाके में सीसी सड़क निर्माण कार्य में लगी 3 वाहनों को फूंक दिया था।
  • 23 मार्च को दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना इलाके में रेलवे लाइन दोहरीकरण के कार्य में लगी 2 वाहनों को आग लगा दी। यहां भी जवानों के साथ मुठभेड़ हुई। फोर्स ने नक्सलियों को खदेड़ दिया।

नक्सलियों का चल रहा टीसीओसी

बस्तर में नक्सलियों का टीसीओसी चल रहा है। टीसीओसी के दौरान नक्सली अक्सर किसी न किसी तरह की बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। बस्तर में नक्सली एक्टिव हो गए हैं। अब अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर चारों तरफ फोर्स को भी अलर्ट कर दिया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -