spot_img

रायपुर से अमित शाह चंपारण पहुंचे:सीएम साय भी मौजूद, नक्सलवाद पर आज इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक लेंगे केंद्रीय गृहमंत्री

Must Read

Acn18.com/केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए चंपारण वल्लभाचार्य आश्रम पहुंचे हैं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। उनके साथ सीएम साय भी मौजूद हैं।

- Advertisement -

शाह नक्सलियों के खिलाफ आज इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक लेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ समेत नक्सल प्रभावित 8 पड़ोसी राज्य के मुख्य सचिव और DGP शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रायपुर में शाह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस का उद्घाटन करेंगे।

अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे हैं। वे 25 अगस्त की दोपहर रायपुर से लौटेंगे।

अमित शाह की सुरक्षा में माइंस प्रोटेक्टिव व्हीकल (MPV) भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन, दूरबीन के जरिए होटल के आस-पास कड़ी निगरानी की जा रही है।

3 दिन तक रायपुर में हैं शाह

अमित शाह के साथ गृह मंत्रालय के आला अफसर भी रायपुर पहुंचे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री तीन दिन तक रायपुर में ही रहेंगे। शाह गृह विभाग की हर छोटी-बड़ी अपडेट रायपुर से ही लेंगे।

आस-पास के राज्यों में नक्सल मूवमेंट की रिपोर्ट भी अफसरों से गृह मंत्री लेने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी भी इसे लेकर रिपोर्ट तैयार करके बैठे हैं, जिसका प्रेजेंटेशन अमित शाह की मीटिंग में होगा।

8 राज्यों के DGP शामिल होंगे

अमित शाह मुख्य सचिव, डीजीपी और अधिकारियों के साथ तीन अलग-अलग बैठक लेंगे। इसमें छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख शामिल हो सकते हैं।

इसके साथ ही बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के ऑफिसर भी शामिल होंगे। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे और इसी के साथ ही उनका छत्तीसगढ़ दौरा खत्म होगा। केंद्रीय गृहमंत्री पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी कर सकते हैं।

नक्सलियों की सरेंडर पॉलिसी की समीक्षा

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने शाह के दौरे पर कहा- केंद्रीय गृहमंत्री प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई और नक्सलियों के आत्म समर्पण के लिए उचित माहौल बनाने को लेकर किए जा रहे कामों की समीक्षा करेंगे।

हम प्रदेश के विषयों को उनके समक्ष रखेंगे। उनका मार्गदर्शन और सहयोग हमें मिलता है। आज बस्तर में पीने के साफ पानी से लेकर राशन की सुविधा दूरस्थ अंचलों में दी जा रही है।

इन राज्यों के पुलिस प्रमुख होंगे शामिल

अंतर-राज्यीय समन्वय बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।

इन प्रदेशों के आपसी कोऑर्डिनेशन से नक्सलियों को खत्म करने, उन प्रदेशों में योजनाएं चलाने पर मीटिंग में बात होगी।

छत्तीसगढ़ में मौजूदा स्थिति

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के मुताबिक प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बेहतर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद है।

उस पर 6 महीने में ही हमने जो काम किया है वो कांग्रेस सरकार के साल भर के आंकड़ों से ज्यादा है। 6 महीने में ही अलग-अलग मुठभेड़ में 150 के करीब नक्सली मारे गए। बड़ी संख्या में सरेंडर और गिरफ्तारियां हुई हैं।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -