spot_img

टोचन के भरोसे जिले की एम्बुलेंस सेवा,मरीज को लाने जा रही एंबुलेंस अचानक बिगड़ी….देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/समय पर मेंटेनेंस कराए जाने के दावों के बीच कोरबा जिले में नेशनल एंबुलेंस सर्विस 108 के वाहन कभी भी, कहीं भी खड़े हो जा रहे हैं। ऐसे में मरीजों को अस्पताल लाने और यहां से छोड़ने के काम में बाधा आ रही है। अधिक मामलों में देखा जा रहा है कि 108 संजीवनी एम्बुलेंस टोचन के भरोसे हो गई है।

- Advertisement -

मरीजवाहिका के नाम से पहचानी जाने वाली 108 एंबुलेंस सर्विस कोरबा जिले के मामले में समस्या मूलक बनी हुई है। लगातार विभिन्न क्षेत्रों से इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कब एंबुलेंस खराब होकर खड़ी हो जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इस स्थिति में इवेंट्स मिलने वाली जगह पर संबंधित वाहन सही समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। सर्वमंगला नगर क्षेत्र से एक मरीज को लेने के लिए एंबुलेंस अस्पताल से निकली थी कि उस में तकनीकी खराबी आ गई। चालक और स्टाफ ने लाख प्रयास किया लेकिन कोई नतीजा नहीं आखिरकार दूसरी एंबुलेंस के जरिए बिगड़ी एंबुलेंस को टोचन कर सही जगह भेजने का काम किया गया। चालक राजेश कुमार ने बताया कि मरीज को लाने के लिए दूसरी अंबूलस भेज दी गई है।

दावा किया जा रहा है कि 10000 किलोमीटर रनिंग के बाद एंबुलेंस की सर्विसिंग कराई जाती है। सभी मामलों में ऐसा किया जा रहा है।

अगर दावे सही है तो सवाल यह है कि बार-बार 108 संजीवनी को तकनीकी उपचार की जरूरत क्यों पड़ रही है। इस मामले में 108 एम्बुलेंस सर्विस का प्रबंधन देखने वाले अमित कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल सका।

ऑयल मिल में लगी भीषण आग:वेल्डिंग करते वक्त चिंगारी छिटकने से हादसा, चार घंटे में किया गया काबू; लाखों रुपए का नुकसान

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -