acn18.com कोरबा। कोरबा जिले में बहुप्रतिक्षित एल्यूमीनियम पार्क की मांग पूरी हो गई है। वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने बजट पेश करने के साथ ही इस बात की घोषणा कर दी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि देबू पावर की जमीन का उपयोग एल्यूमीनियम पार्क के लिए किया जा सकता है।
औद्योगिक तीर्थ कोरबा में अल्युमिनियम पार्क की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही थी। लेकिन किसी सरकार ने इस मांग को पूरा करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई। प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी होने के साथ स्थानीय विधायक और प्रदेश के उद्योग श्रम मामलों के मंत्री लखन लाल देवांगन ने इस दिशा में पहल की और प्रयास भी किया। आखिरकार इस मांग को पूरा किया गया। जिसे लेकर कोरबा वासियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमेशा ही एल्यूमीनियम पार्क का मुद्दा उठाया जाता था लेकिन पूरा नहीं किया जाता था। जिस तरह से एल्यूमीनियम पार्क की घोषणा हुई है उससे कोरबा पूरे देश में उभरकर सामने आएगा। माना जा रहा है कि अल्युमिनियम पार्क की स्थापना होने से अल्युमिनियम से संबंधित समान तैयार करने वाले सहायक उद्योगों को मजबूती के साथ खड़े होने का अवसर प्राप्त होगा।
CG Budget : पहली बार पेपरलेस बजट पेश कर रही छत्तीसगढ़ सरकार, देखें अबतक के बजट हाइलाइट्स…