spot_img

औद्योगिक जिले में सभी प्रकार के अवैध काम होंगे बंद, बैकवर्ड लिंकेज का पता करने में जुटी पुलिस

Must Read

acn18.com कोरबा /छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने और लोकसभा चुनाव का समय नजदीक होने के साथ साफ सुथरी तस्वीर दिखाने की कोशिश हर स्तर पर हो रही है। अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कानून का राज स्थापित करने के अंतर्गत सभी तरह के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए कोशिश जारी है। कोरबा जिले में ऐसे अनेक मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों को जेल भेजा। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से इस बारे में चर्चा की।

- Advertisement -

नशा मुक्त समाज को लेकर पुलिस अपनी ओर से विशेष काम करने में लगी हुई है। उरगा पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों के कब्जे से एक दिन पहले 276 नग नशीली टैबलेट जप्त की थी। पूछताछ में जानकारी सामने आने पर पंथोरा से गोलू मिरी को गिरफ्तार किया गया। उसके ठिकाने से 700 से ज्यादा प्रतिबंधित टैबलेट मिली है। पूरे प्रकरण में बैकवर्ड लिंकेज की जानकारी हासिल की जा रही है। इसके अलावा 7 किलो गांजा भी जप्त किया गया है बताया गया कि अवैध कबाड़ को लेकर भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। हाल में ही 57 टन कबाड़ जपती करने के साथ सीसीएल की माइंस से चोरी किया गया कॉपर और पीतल भी जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि कल फील्ड से डीजल चोरी के मामलों को लेकर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। 1000 लीटर से ज्यादा डीजल की बरामद की आरोपियों के कब्जे से की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे । इस दौरान विभिन्न मामलों में पकड़े गए आरोपियों की मुलाकात मीडिया से कराई गई ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -