कोरबा-माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दाखिल जनहित याचिका के निर्णय के तहत पूर्व में जिन स्थानों पर अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल का प्रारंभ किये जाने के कारण कई स्थानों पर हिंदी माध्यम स्कूलों को बंद कर दिया गया था इसी क्रम में कोरबा जिला के वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस स्थित हिंदी माध्यम विद्यालय को बंद कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया गया जिसके कारण पंप हाउस वार्ड क्रमांक 14 एवं आसपास के क्षेत्रों के अध्ययनरत हिंदी माध्यम के छात्रों को आगे अध्ययन के लिए अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है बहुत से बच्चे आसपास विद्यालय ना होने की स्थिति में असमय ही अपनी पढ़ाई को छोड़ दिए एवं कुछ बच्चे अध्ययन के लिए दूरस्थ माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल में अपने आप को जोखिम में डालकर के अध्ययन करने के लिए जाने को मजबूर हो रहे हैं। माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश के सम्बन्ध में आज सर्व शिक्षक संघ कोरबा द्वारा प्रदेश महासचिव विपिन यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय महापौर जी से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उक्त निर्णय से अवगत कराया गया । महापौर जी ने निर्णय का अध्ययन करके उसको त्वरित संज्ञान लेते हुए माननीय शिक्षा मंत्री जी से चर्चा की एवं निर्णय से उनको अवगत कराया तथा माननीय शिक्षा सचिव महोदय डॉ. आलोक शुक्ला को संदेश के माध्यम से उक्त निर्णय को भेजा एवं संघ को आश्वस्त किया कि उक्त निर्णय पर हमारे द्वारा त्वरित सकारात्मक पहल की जाएगी इसके पश्चात संघ के सदस्यों के द्वारा माननीय जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को भी ज्ञापन सौंपा |