spot_img

खतरे की घंटी : नए साल से पहले छग में पैर पसार रहा कोरोना, रायपुर में मिले 2 मरीज और दुर्ग में 1,कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 8

Must Read

acn18.com रायपुर । CG CORONA UPDATE:देश में कोरोना के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ रहे है। देश में कोरोना का नया वैरियंट स्ट्रेन JN.1 मिलने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 20 दिसंबर को कोविड​​​​-19 के 300 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,669 है।

- Advertisement -

देश में कोविड ​​​​-19 के बढ़ते मामलों के बीच, राजस्थान में दो नए मामले सामने आए हैं। जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल और जेके लोन अस्पताल में दो कोविड​​​​-19 पॉजिटिव पाए गए। दोनों मरीज इलाज के लिए दूसरे जिलों से जयपुर आए थे। अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक ने पुष्टि की कि एक मरीज भरतपुर और दूसरा झुंझुनू का बताया जा रहा है।

3 मरीज मिले हैं, जिसमें रायपुर से 2 और दुर्ग से एक मरीज 
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना पैर पसार रहा है. प्रदेश में अभी कोरोना के 8 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 3 मरीज मिले हैं. जिसमें रायपुर से 2 और दुर्ग से एक मरीज मिले हैं.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 23 दिसंबर को कोरोना के 1499 सैम्पलों की जांच हुई. जिसमें से प्रदेश भर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 8 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -