acn18.com नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अजीत डोभाल को पुन: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक रहेगी।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने आईपीएस (सेवानिवृत्त) अधिकारी अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो 10 जून 2024 से प्रभावी होगी।” इसमें कहा गया है कि डोभाल को उनके कार्यकाल के दौरान वरीयता क्रम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।