मजदूरों और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन के बीच समझौता:30 लाख के चेक, 5 लाख नगद और परिवार के सदस्य को नौकरी देने पर बनी सहमति

Acn18.com/बलौदाबाजार जिले के अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में सिलेंडर फटने से वहां काम कर रहे 3 मजदूरों की मौत के मामले में विरोध-प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और प्रबंधन के बीच समझौता हो गया है। बुधवार को प्रबंधन ने सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए नगद रुपए की आर्थिक सहायता भी सौंपी।

बता दें कि मंगलवार को 3 मजदूकों की मौत के बाद संयंत्र के अन्य मजदूर उचित मुआवजा और मृतकों के परिवार के एक व्यक्ति को स्थायी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। वे अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री हिरमी में काम बंद करके धरने पर बैठ गए थे। मजदूरों और प्रबंधन के बीच घंटों तक विवाद चलता रहा, जिसके बाद मंगलवार देर रात 2 बजे इनके बीच समझौता हो पाया।

इस समझौते के अनुसार मृतक मजदूर के परिवार वालों को 30 लाख रुपए का चेक और 5 लाख रुपए नगद राशि दी गई। इसके अलावा संयंत्र प्रबंधक के द्वारा मृतक मजदूर के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात पर सहमति बनी, जिसके बाद सभी मजदूरों ने धरना खत्म किया।

बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में काम करने वाले 3 मजदूरों की सिलेंडर फटने से मौत हो गई थी, लेकिन मौत होने की सूचना मृतक मजदूर के परिवार वालों को सीमेंट संयंत्र प्रबंधक के द्वारा नहीं दी गई। यही वजह रही कि मजदूर और प्रबंधक आमने-सामने आ गए। घटना के बाद से ही मजदूर उचित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर धरना देने लगे।

वहीं सीमेंट संयंत्र के प्रबंधक ने पहले 6 लाख रुपए देने की बात कही, जिससे मजदूर और भड़क गए। मृतकों के परिवार वालों का कहना था कि उन्हें 1 करोड़ रुपए दिए जाएं और एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए।

इसी बात को लेकर मजदूर और संयंत्र प्रबंधक के बीच देर रात तक नोकझोंक चलती रही। बाद में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मामले को शांत कराया गया और मजदूरों की मांग के अनुसार उन्हें 30 लाख रुपए का चेक और 5 लाख रुपये नगद और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात पर सहमति बनी। इसके बाद हंगामा शांत हुआ।

सीमेंट संयंत्र प्रबंधक ने माना कि घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस-प्रशासन की ओर से एडिशनल एसपी, एसडीओपी और सिटी कोतवाली टीआई के अलावा अन्य थानों के प्रभारी और स्टाफ मौजूद रहे।