spot_img

तीन महीने के बाद रेलवे स्टेशन में शुरु हुआ वाहन स्टैंड का संचालन ,यात्रियों को मिली राहत ,बिजली नहीं होने से स्टैंड में मौजूद है कई खामियां

Must Read

acn18.com कोरबा/  एक लंबे इंतजार के बाद कोरबा रेलवे स्टेशन में वाहन स्टैंड की सुविधा फिर से शुरु हो गई थी। ठेका समाप्त होने के बाद यात्री भगवान भरोसे अपने वाहनों को छोड़कर जाया करते थे लेकिन 26 जनवरी से एक बार फिर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहन स्टैंड का नया ठेका जारी कर संचालन शुरु किया गया है,हालांकि बिजली की सुविधा नहीं होने से कर्मचारियों को परेशानी जरुर उठानी पड़ रही है।

- Advertisement -

तीन महिने के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से रेलवे स्टेशन कोरबा में वाहन स्टैंड का संचालन शुरु हो गया है। पुराना ठेका समाप्त होने के बाद स्टैंड का संचालन बंद कर दिया गया था जहां यात्री भगवान भरोसे अपनी वाहनों को छोड़कर जाया करते थे। लेकिन रेलवे ने जांजगीर निवासी किसी ललीता राठौर नामक महिला को वाहन स्टैंड का ठेका दिया है जिसके द्वारा 26 जनवरी से स्टैंड का संचालन शुरु कर दिया गया है। स्टैंड के कर्मचारियों ने बताया,कि रेलवे की तरफ से स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था तो कर दी गई मीटर नहीं लगने के कारण सीसीटीवी कैमरा और लाईट की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं स्टैंड में आधा दर्जन से अधिक चोरी के वाहन पहले से ही मौजूद है जिनके मालिकों का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी गई है जिनके द्वारा वाहन मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आनन-फानन में वाहन स्टैंड का संचालन तो शुरु कर दिया है लेकिन इसमें अभी भी कई खामिया है। जब तक खामियों को दूर नहीं कर लिया जाता तब तक स्टैंड का संचालन सही ढंग से होगा इसकी संभावना काफी कम है।

हाथी ने कुचला युवक को ,अस्पताल में उपचार के दौरान मौत ,क्षेत्र में फैली दहशत

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर लोगों ने दिखाई एकजुटता; खालिस्तानी प्रदर्शन में दिखा पुलिस अधिकारी निलंबित

रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में भक्तों के एक समूह को निशाना बनाया था। इस...

More Articles Like This

- Advertisement -