Acn18.com/ मेडिकल कॉलेज कोरबा परिसर बीती सारी रात हंगामा को झेलता रहा। एक युवक की मौत का कारण ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ नर्स को मानते हुए परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। सीनियर डॉक्टर और पुलिस के हस्तक्षेप करना पड़ा
हुआ यूं की कोरबा के कोहड़िया निवासी 24 वर्षीय अनिकेत यादव को पेट दर्द के कारण अस्पताल लाया गया यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनिकेत की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन और शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे । जब उन्हें बताया गया कि अनिकेत बेड पर दर्द के मारे तड़पता रहा लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक और स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया बल्कि उल्टा सीधा जवाब परिजनों को दिया गया तो लोगों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी
अस्पताल में हंगामा होने की खबर सुनकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जुड़े चिकित्सक भी पहुंच गए ।पुलिस की मौजूदगी में लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। मृतक के परिजन और शुभचिंतक मांग करते रहे की अनिकेत की मौत के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए