spot_img

आखिरकार किसके संरक्षण पर वन परिक्षेत्र चिरमिरी कार्यालय परिसर के अंदर के दो वृक्ष को काट दिया गया, बिना अनुमति के दो आयुर्वेदिक वृक्ष काटने का किया अपराध और साक्ष्य छुपाने के लिए ठूंठ को किया गायब,क्या वन विभाग के उच्च अधिकारी भी दे रहे अपराधी का साथ

Must Read

Acn18.comएमसीबी/ पत्रकारिता और पत्रकार समाज का आईना होता है जो सकारात्मक और नकारात्मक गतिविधियों को समाज के सामने रखता है अभी जल्द में समाचार के माध्यम से वन परीक्षेत्र चिरमिरी के कार्यालय परिसर में लगे दो आयुर्वेदिक वृक्ष करंज को बिना किसी कारण के और बिना किसी शासकीय अनुमति के काट दिया गया समाचार में प्रमुखता से दिखाई जाने पर वन परिक्षेत्र चिरमिरी कार्यालय परिसर में सिंगलिंग के नाम पर हरे भरे आयुर्वेदिक वृक्ष करंज को काट दिया गया जिसकी शिकायत पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों और राजस्व के अधिकारियों को भी किया गया आश्चर्य की बात है कि सिंगलिंग के नाम पर जिस प्रकार से आयुर्वेदिक वृक्ष को बिना किसी कारण और अनुमति के काट दिया गया और वर्तमान समय में उस ठूंठ को भी गायब कर दिया गया जो वृक्ष के कटे होने का प्रमाण था कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि राजस्व की भूमि पर दो आयुर्वेदिक वृक्षों को अकारण बिना किसी राजस्व की अनुमति से काटा गया और उसके अवशेष को भी छुपाया का जा रहा है यह अपराध की श्रेणी में आता है विडंबना की बात कहेंगे कि वन मंडल अधिकारी कोरिया महोदया को इस घटना की पूरी जानकारी होने के बावजूद भी अभी तक आयुर्वेदिक वृक्ष करंज के काटने वाले के खिलाफ किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया इससे यह साफ पता चलता है कि अपराधियों के साथ उच्च अधिकारी की पूरी सहभागिता मिली हुई है इतना ही नहीं वन परिक्षेत्र चिरमिरी कार्यालय परिसर राजस्व के अंतर्गत आता है वही पत्रकार के द्वारा दो आयुर्वेदिक वृक्ष करंज के काटे जाने को लेकर तहसीलदार एसडीएम के साथ राज्य के अन्य लगभग दर्जनभर संबंधित अधिकारियों को शिकायत किया गया है लेकिन आज कटे हुए वृक्ष का नीचे का हिस्सा भी कार्यालय परिसर से गायब करवा दिया गया और वहां निर्माण कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जहां वृक्ष लगाओ जीवन पाओ के मुहिम को लेकर वन विभाग काम करता है वहीं पर ऐसे आपराधिक किस्म के कर्मचारी को आखिर किस का संरक्षण प्राप्त है आखिरकार वर्षों पुराने दो हरे-भरे करंज के वृक्ष को किसकी अनुमति से और क्यों काटा गया यह अभी तक यक्ष प्रश्न बना हुआ है अब देखने वाली बात होगी कि इन वृक्षों को जिस प्रकार से निजी स्वार्थ के लिए बिना किसी अनुमति और अकारण काटा गया है इस पर आखिर कार्यवाही करेगा तो कौन करेगा लेकिन पत्रकारिता के द्वारा इस मुहिम को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक दायित्वों के माध्यम से पत्रकार न्याय की गुहार लगाता रहेगा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सप्त सुरम ट्रस्ट द्वारा सोलो डांस और सिंगिंग कांटेस्ट का आयोजन

Acn18. Com.बिलासपुर मे सप्तसूरम ट्रस्ट सोलो डांस और कराओके सिंगिंग कांटेस्ट का अयोजन करने जा रहा है जिसका आडिशन...

More Articles Like This

- Advertisement -