acn18.com कोरबा । औद्योगिक नगर कोरबा के सीतामढ़ी क्षेत्र में हसदेव लेफ्ट बैंक कैनाल में मंगलवार को सुबह युवती ने छलांग लगा दी। युवक के साथ कुछ देर उष्का किसी बात पर विवाद हुआ। युवती के द्वारा की गई इस हरकत की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को जानकारी दी। डायल 112 सर्विस के लिए काम करने वाले प्रशिक्षित पुलिस जवानों ने नहर में कूद कर युवती को बहने से बचा लिया। उसे बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की जांच के बाद भी पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी मिल सकेगी कि आखिर ऐसा हुआ क्यों।


