spot_img

आफताब का नार्को टेस्ट शुरू, सात सदस्यीय टीम कर रही सवाल-जवाब

Must Read

acn18.com  नई दिल्ली /श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा में पुलिस आफताब को अस्पताल लेकर पहुंची थी। पढ़ें श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ा लाइव अपडेट…

- Advertisement -

अब तक पुलिस को कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला

श्रद्धा वालकर हत्या की जांच में जुटी एसआईटी को अब तक महरौली के जंगल और गुरुग्राम की झाड़ियों से 25 से 30 हड्डियां मिली हैं, जिसमें जबड़ा भी शामिल है। एसआईटी ने इन्हे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा पुलिस ने करीब 50 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए हैं, इसमें श्रद्धा के दोस्त, आफताब के दोस्त, दोनों के कॉमन दोस्त और परिवार के लोग शामिल हैं। लेकिन अब तक पुलिस को कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है।

डेढ़ घंटे पहले अम्बेडकर अस्पताल पहुंच गई थी टीम

आपको बता दें कि FSL की टीम जो आफताब का नार्को टेस्ट करेगी, वो करीब डेढ़ घंटे पहले अम्बेडकर अस्पताल पहुंच गई थी। नार्को की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नार्को से पहले भी प्रोसीजर के तहत आफताब से एक बार फिर FSL कंसेंट लेगी कि क्या वो सहज महसूस कर रहा है। उसके बाद आफ़ताब को एनेस्थीसिया दिया जाएगा, कुछ मिनटों बाद आंख के पास चुटकी बजाकर पता लगाने की कोशिश होगी कि क्या वो सब-कॉन्शियस है। उसके बाद डॉक्टर आफताब से नार्को टेस्ट के तहत सवाल-जवाब करेंगे। इस नार्को के दौरान ओटी में मौजूद वीडियो ग्राफर पूरे नार्को प्रोसिजर की वीडियो ग्राफी करेगा।

फोटो एक्सपर्ट नार्को की करेंगे वीडियोग्राफी

अफताब का जो पेशी वारंट जारी हुआ है, उसके मुताबिक 9 बजे तक आरोपी को अंबेडकर अस्पताल पहुंचना था। 10 बजे के बाद आफताब को खाना नहीं खाने के लिए कहा गया है। अफताब के नार्को टेस्ट में अंबेडकर अस्पताल के दो डॉक्टर होंगे, जिसमें एनेस्थीसिया के डॉक्टर नवीन और एक जूनियर डॉक्टर रहेंगे जो बीपी और प्लस पर नजर रखेंगे। FSL की टीम से एक साइकोलॉजिस्ट और दो फोटो एक्सपर्ट शामिल होंगे, ये जरूरत के हिसाब से और भी शामिल किए जा सकते हैं फोटो एक्सपर्ट नार्को की वीडियोग्राफी करेंगे।

आफताब की काफी संख्या में थी महिला दोस्त

इससे पता लगा है कि आरोपी आफताब की काफी संख्या में महिला दोस्त थी। इनमें से कुछ से वह लगातार संपर्क में रहा था। पुलिस को श्रद्धा का मोबाइल भी अभी तक नहीं मिला है। इसके अलावा कई ई-कॉमर्स साइट्स की रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है। इस रिपोर्ट से पता लगा है कि वह खाना कम मंगाता था। ज्यादातर बिस्किट व नमकीन मंगाता था।

आफताब ने मोबाइल फॉर्मेट करके दिया था: खरीदने वाला युवक

दिल्ली के एक युवक ने ही इस मोबाइल को ओएलएक्स पर खरीदा था। युवक ने बताया कि आफताब ने उसे मोबाइल फॉर्मेट करके दिया था। इसके बाद उसने भी इस मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था। मोबाइल को सीलबंद कर महरौली थाने में रखा हुआ है। जल्द ही मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, फोन कई बार फॉर्मेट हो गया है। ऐसे में फोन से डिलीट हुई बातों का पता लगाना मुश्किल है। आफताब ने सिम भी नया लिया था। उसने पुराने नंबर का ही नया सिम लिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बंबल डेटिंग एप की शुरुआती रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है।

हत्या के बाद ओएलएक्स पर बेचा था फोन

इससे पता लगा है कि आरोपी की काफी महिलाओं से दोस्ती थी। दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आफताब ने अपने पुराने मोबाइल को श्रद्धा की हत्या करने के बाद बेच दिया था। वह इस मोबाइल से श्रद्धा से चैट करता था। महरौली पुलिस ने दो दिन पहले मोबाइल को जब्त किया है।

आफताब का पुराना मोबाइल जब्त

दिल्ली पुलिस को श्रद्धा हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। महरौली पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) के पुराने मोबाइल को बरामद कर लिया है। आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए इस मोबाइल को ओएलएक्स पर बेच दिया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारी इसे अहम सबूत मान रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस को बंबल डेटिंग एप से शुरुआती रिपोर्ट मिल गई है।

आफताब का नार्को टेस्ट शुरू, सात सदस्यीय टीम कर रही सवाल-जवाब

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा। नार्को का प्री-सत्र मंगलवार को एफएसएल में हुए पॉलिग्राफ टेस्ट के दौरान हो गया था। पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट एक दो दिन में आ जाएगी। हालांकि, आफताब ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है। उसे इसका कोई अफसोस भी नहीं है। दिल्ली पुलिस के अनुसार आफताब का नार्को टेस्ट डॉ. नवीन कुमार की देखरेख में सात सदस्यीय टीम दूसरी मंजिल पर ओटी नंबर दो में करेगी। आज सुबह 10 बजे के बाद टेस्ट शुरू होगा। साकेत कोर्ट ने नार्को टेस्ट की अनुमति दी है। पुलिस ने पांच दिसंबर को भी नार्को टेस्ट के लिए सुरक्षित रखा हुआ है।

आज से हुए ये 5 बड़े बदलाव:हीरो की गाड़ी खरीदना महंगा, ATM से पैसा निकालने का नया नियम; पेट्रोल-गैस के दाम

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

गांजा लोड कार पकड़ाया, नशे की सामान की कीमत 41 लाख रुपए

गौरेला-पेंड्रा-मारवाही : गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज जीपीएम पुलिस ने...

More Articles Like This

- Advertisement -