spot_img

जज से बोला आफताब- गुस्से में श्रद्धा का कत्ल किया:ब्लेड और आरी गुरुग्राम में फेंके थे, पुलिस रिमांड चार दिन और बढ़ी

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा दी गई है। उसे मंगलवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साकेत अदालत में पेश किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट में पहली बार जज के सामने आफताब ने अपना गुनाह कबूल किया। उसने कहा- जो किया गुस्से में किया। मैं पुलिस को सबकुछ बता चुका हूं। उसने कहा कि घटना को याद करने में उसे मुश्किल हो रही है। आज आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है।

- Advertisement -

अधिकारियों की मानें, तो आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किया ब्लेड और आरी उसने गुरुग्राम में फेंके हैं। दिल्ली पुलिस मर्डर वेपन की तलाश के लिए अब तक दो बार गुरुग्राम के जंगली इलाके में सर्चिंग कर चुकी है। अब पुलिस फिर से जंगल में तलाशी अभियान चलाएगी। इसके लिए आफताब की मोबाइल लोकेशन से रूट तैयार किया है।

आफातब का नार्को टेस्ट रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है।
आफातब का नार्को टेस्ट रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है।

श्रद्धा मर्डर केस के अपडेट्स…

  • दिल्ली पुलिस की टीम का अभी तक आफताब के परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। उनकी तलाश जारी है।
  • पुलिस अब भी क्षद्धा के फोन और हत्या के दौरान पहने गए कपड़ों की तलाश कर रही है।

श्रद्धा के टुकड़े तलाश रही पुलिस को मिला इंसानी जबड़ा
इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस को श्रद्धा की लाश के टुकड़े ढूंढने के दौरान एक इंसानी जबड़ा मिला है। यह जबड़ा श्रद्धा का है या नहीं, ये पता लगाने के लिए डेंटिस्ट की मदद ली जा रही है। अब तक पुलिस ने जितने मानव अंग बरामद किए हैं, उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा गया है।

एजेंसी के मुताबिक, जबड़े की जांच कर रहे डेंटिस्ट ने बताया- पुलिस मेरे पास एक जबड़े का फोटो लेकर आई थी, जो उन्हें जांच के दौरान मिला। मैंने पुलिस से कहा कि मुंबई में जिस डॉक्टर ने श्रद्धा का रूट-कैनाल ट्रीटमेंट किया था, उससे श्रद्धा के जबड़े का एक्स-रे मांगिए। बिना एक्स-रे के कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

खड़ी ट्रेलर से टकराया बाइक सवार ,मौके पर ही हुई मौत ,उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरदा का मामला

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वोटर आईडी के अलावा इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता डाल सकेंगे वोट

acn18.com रायपुर/ छत्तीसगढ़ में के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव 7 मई को होगा। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -